31-Jan-2009

$ पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : 3 फरवरी (दोपहर बाद)-रायता आश्रम थाने (महाराष्ट्र), 5-6 फरवरी आलंदी आश्रम पुणे, पूनम दर्शन -7 शाम से 9 फरवरी इंदौर (म.प्र)


$ पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : महाशिवरात्रि महोत्सव, 20-23 फरवरी नासिक । (20-21 फरवरी –विद्यार्थी विशेष)

30-Jan-2009

 कल सुबह गो-झरन और तिल से स्नान करें । माँ सरस्वती का पूजन और आरती करें । खीर का भोग लगाए और सफ़ेद फूल अर्पित करें । खूब जप करें ।


 कल 31 जनवरी को बसंत पंचमी और माँ सरस्वती का प्रागट्य दिवस है । सारस्वत्य मंत्र प्राप्त विद्यार्थी अधिक से अधिक जप करे और लाभ ले ।


 अकीला खबर का कहना है कि है कि डमी युवा लड़कियों को पूज्य बापूजी के खिलाफ बोलने के लिए तैयार किया जा रहा है और एक लंबे समय के बाद सच का अनावरण किया गया है ।


 पूज्य बापूजी के मुंबई सत्संग का सीधा प्रसारण, संस्कार चैनल पर आएगा । 30-31 जनवरी सुबह 10 और शाम 5 बजे से । अभी भी आ रहा है । अभी देखे ।

29-Jan-2009

 पूज्य बापूजी की उपस्थिति में मुंबई में हो रहे विशाल संत सम्मेलन का सीधा प्रसारण आज शाम 6 बजे से Careworld TV पर आएगा । नारायण हरि

28-Jan-2009

 पूज्य बापूजी के मुंबई सत्संग का सीधा प्रसारण, संस्कार चैनल पर आएगा । 30-31 जनवरी सुबह 10 और शाम 5 बजे से । हरि ॐ


 5 कि.ग्रा. गेहूँ में 1 कि.ग्रा. सोयाबीन, 1 कि.ग्रा. मक्का, 1 कि.ग्रा. जौ डाल कर आटा बनाया जाए तो वो अधिक पौष्टिक होगा । थोड़ा बाजरा भी डाल सकते हैं । -बापूजी

26-Jan-2009

 डरावना सपना आये तो सुबह दूध, घी, शहद से महामृत्युंजय मंत्र जपते हुए शिवलिंग को अर्घ्य दे । -सुरेशानंदजी वृंदावन जनवरी 26, 12:25


 आज सोमवती अमावस्या है । किया गया जप, ध्यान, सत्संग, व्रत हज़ारों गुणा फलदायी है । समय निकाल कर जरूर लाभ ले ।

24-Jan-2009

 श्री सुरेशानंदजी ने अभी वृंदावन सत्संग में कहा – विकारी वासना की पूर्ति में सुख मानता है पर भक्त वासना की निवृत्ति में सुख मानता है ।

20-Jan-2009

$ पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : 30 जनवरी से 1 फरवरी, मुंबई (महा.) । 29 जनवरी शाम को मुंबई में धर्म रक्षा मंच पर भी बापूजी का सत्संग होगा ।


 कल 21 जनवरी 09 षट-तिला एकादशी है । उपवास रखे, चावल ना खाये । तिल का उबटन, तिल मिश्रित जल से स्नान, तिल खाये, पिये और दान व हवन करे ।

18-Jan-2009

 बात बात में मिले ज्ञान का रंग, जो होए बापू संग । आय-हाय । बापू के बच्चे, नहीं रहेंगे कच्चे । -बापूजी 11-12-08 अहमदाबाद


 मुझे मौत का भय, नाश का डर, जीने की वासना, सुख की इच्छा, दुख से द्वेष नहीं क्योंकि ये सब मन में है, और मन मिथ्या कल्पना है ।

17-Jan-2009

$ पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : 17 (शाम) और 18 जनवरी 09 अलवर (राजस्थान) – 24 से 26 जनवरी 09 (दोपहर तक) वृंदावन (उ.प्र.) – 26 (शाम) और 27 जनवरी 09 इटाह (उ.प्र.)

14-Jan-2009

 श्री सुरेशानंदजी ने अभी अहमदाबाद में कहा कि मानव जीवन पाकर भी गुरुकृपा ना पा सके तो दोष भाग्य का नहीं, कामनाओं का है ।

13-Jan-2009

  नई mp3 – मौत की मौत, नौजवान भारत की शान । नई dvd-पुराना अनमोल सत्संग । ऋषि प्रसाद अब कन्नड़ में भी आएगी ।


$ पूज्य बापूजी का अगला सत्संग : 17 जनवरी (दोपहर) और 18 जनवरी 09, Somaiya Ground, Nr.Bhagat Singh Chowk अलवर (राज.) 9414680923, 9413631960


 श्री सुरेशानंदजी ने अभी अहमदाबाद में कहा कि कल मकर संक्रांति और वक्रतुंड चतुर्थी भी है । गणेशजी का  सुमिरण करके चाँद को अर्घ्य दे ।  

12-Jan-2009

 पूज्य बापूजी ने अभी अहमदाबाद में कहा कि संसार का स्वभाव जान ले तो उस से वैराग्य हो जाए और भगवान का स्वभाव जान ले तो उस से प्रीति हो जाए ।

11-Jan-2009

 फिर कहा – जैसे मौर बादल को देख कर ही नाचता है, हे गुरुदेव मेरे मन पर आप बादल की तरह छा जाओ, जीवन सार्थक हो जाए ।


 श्री सुरेशानंदजी ने अभी अहमदाबाद में कहा कि अपलक नेत्रों से गुरुदेव को या उनकी तस्वीर को देखने (त्राटक) से श्रद्धा डावांडोल नहीं होती ।


 ज़ी जागरण पर अहमदाबाद से सत्संग का सीधा प्रसारण आएगा, 13 जनवरी- 10.30 am & 4 pm and 14 जनवरी 10:30 am । JCN को फोन करे कि ये चैनल लगाए । -01681-256223

10-Jan-2009

 अहमदाबाद आश्रम की official SMS सेवा शुरू हो चुकी है । दिल्ली सत्संग में गए साधक अपने कूपन SMS-सेवा स्टॉल से ले सकते हैं ।

۝ ज्ञान-वैराग्य की vcd-चुप साधना, आखिर क्या, संसार मुसाफिरखाना है । भक्ति-ध्यान की vcd-प्रभु का होकर तो देख, हृदय की दिव्य वाणी ।


 बापूजी ने अभी दिल्ली सत्संग में कहा कि दूसरों का स्वभाव ठीक करने की चिंता ना करो, अपना आपा ठीक करके ज्ञान की नाव में बैठ जाओ ।

 पूज्य बापूजी ने अभी दिल्ली सत्संग में कहा कि 26 जनवरी को सोमवती अमावस्या है । उस दिन किया जप ग्रहण के समय किए जप की तरह फलदायी है ।

06-Jan-2009

 कल 7 जनवरी 09, बुधवार, पुत्रदा एकादशी है । उपवास रखे, चावल बिल्कुल ना खाये । ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।

03-Jan-2009

 गुरुतत्व से बढ़कर कोई तत्व नहीं, निंदा ऐसा जहर है कि बोलनेवाला व सुनने वाला दोनों की तबाही कर देता है । -बापूजी अहमदाबाद 2-1-09 शाम


۩ पेपर 11 से 12 होगा । विद्यार्थी 10:45 और अध्यापक 10:15 से पहले पहुँच जाए । अपना पैन, पैड(फट्टा), रोल नंबर स्लिप साथ लाए ।


۩ कल जींद में दिव्य प्रेरणा प्रतियोगिता 6 केंद्रों में होगी । हैप्पी (रानी तलाब), मोतीलाल, S.D.(सेवा सदन), National p.c, Holyheart , नव दुर्गा ।

02-Jan-2009

$ पूज्य बापूजी के पूनम दर्शन और सत्संग : 10 जनवरी 09 (शनिवार), अजमेरी गेट, रामलीला मैदान दिल्ली । हरि हरि ॐ